गंगा में वृद्धि दर 24 घंटे में दोगुनी, वाराणसी 20 मिमी और गाजीपुर में 10 मिमी प्रति घंटा के वेग से बढ़ रहा पानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीते तीन दिनों से मैदानी भागों आरंभ हुए गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में यह वृद्धि दर दोगुनी हो गई है। मिर्जापुर वाराणसी के अतिरिक्त सोमवार से गाजीपुर में भी जलस्तर में मामूली वृद्धि देखी गई है। जबकि बलिया में घटता जलस्तर अब स्थिर हो चला है।
पहाड़ाें पर हो रही अनवरत वर्षा के चलते गंगा के जल स्तर में बढ़ाव जारी है। दो दिनों तक 10 मिमी प्रति घंटा का यह बढ़ाव सोमवार को 20 मिमी प्रति घंटा रिकार्ड किया गया। जबकि गाजीपुर में सोमवार से 10 मिमी प्रति घंटा यानी 24 सेमी प्रतिदिन के औसत से ही अभी बढ़ाव दर्ज किया गया है। इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ का खतरा अभी दूर की बात है।
मध्य गंगा खंड तृतीय कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को वाराणसी में जलस्तर 59.4 मीटर रिकार्ड किया गया। जबकि रविवार को यह 59.06 मीटर पर था। इसी तरह मीरजापुर में 64.46 मीटर पर रहा पानी सोमवार को बढ़कर 64.86 मीटर पर पहुंच गया।