मुफ्त राशन में हुई कटौती, जानें अब कितना मिलेगा गेहूं और चावल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. जून माह का राशन जुलाई में बंटेगा, लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है। राशन में पहली बार चावल से कम गेहूं मिलेगा। अनुपात में बदलाव कर दिया गया है। अब प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं के स्थान पर दो किलो गेहूं मिलेगा। गेहूं की कमी की वजह से नई व्यवस्था लागू की जा रही है।
गेहूं की कम खरीद होने के कारण शासन की ओर से कुछ दिन पहले मुफ्त राशन में सिर्फ चावल वितरण का आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसे लागू करने से पहले ही इसमें संशोधन कर दिया गया है। राशन की दुकानों से दो बार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को गेहूं और चावल मिलता है, लेकिन अनुपात में बदलाव कर दिया गया है। अभी तक प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल मिलता रहा है। अब प्रति यूनिट के हिसाब से चावल तीन किलोग्राम और गेहूं दो किलोग्राम प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगा।
इस साल सरकारी क्रय केंद्रों से गेहूं की खरीद कम हुई है। इस वजह से पूल में गेहूं कम पहुंचा है। चावल का स्टाक पर्याप्त है। इसी के चलते राशन में मिलने वाले गेहूं और चावल की मात्रा में परिवर्तन किया गया है। मई माह के प्रथम चरण का राशन जून में बंट चुका है। अभी मई के दूसरे चरण का राशन बंटना शेष है। इसके बाद जून माह का जो राशन बंटेगा उसमें नई व्यवस्था लागू होगी। जिले में कुल 1.14 लाख कुंतल खाद्यान्न का वितरण एक बार में किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जून माह का जो राशन वितरण होगा उसमें फेरबदल किया गया है। गेहूं और चावल के अनुपात को रिवर्स किया गया है।
प्रधानमंत्री योजना में सिर्फ प्रति यूनिट चावल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रति यूनिट सिर्फ पांच किलो चावल ही मिलेगा। पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों के राशन में गेहूं और चावल के अनुपात में बदलाव किया गया है।
पात्र गृहस्थी में अब इस तरह गेहूं चावल का होगा आवंटन
44237.84 कुंतल गेहूं
66356.76 कुंतल चावल