Today Breaking News

चार शातिर लुटेरे लूटी गई मैजिक वाहन के साथ गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर जनपद में भांवरकोल पुलिस ने तीस जून को नेशनल हाईवे के जसदेवपुर मोड़ के सहरमाडीह के नजदीक बदमाशों ने एक टाटा मैजिक गाड़ी लूटी थी। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी के साथ चार शातिर लुटेरों को अवैध असलहों और लूटी मैजिक गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस लूट का खुलासा भी किया है।

दरअसल चालक मैजिक गाड़ी का चालक अनवर अली मोहम्मदाबाद से आम व्यापारी हदिश राईनी का आम लादकर बिहार जा रहा था।इसी बीच सहरमाडीह के पास वाहन सवार बदमाशों ने अनवर को धक्का देकर आम लदी मैजिक लेकर भरौली,फेफना की ओर फरार हो गए। इस मामले में चालक अनवर अली ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन सवार बदमाशों के खिलाफ मैजिक वाहन सहित उस पर लदे आम के लूट का मामला पंजीकृत कराया था।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि बीती रात मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। मुखबिर की सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कोटवा लट्टूडीह मार्ग पर बसनिया चट्टी के पास में लूट के वाहन के साथ वाहन सवार बदमाश बिहार जाने की फिराक में हैं। समय रहते पुलिस बसनिया पहुंची। लट्टूडीह की ओर से रात्रि में लगभग डेढ़ बजे दो वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने सड़क जामकर दोनों वाहनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर बोलेरो मे बैठे धनंजय तथा दीपक के पास दो 315 बोर तथा कुल चार जिन्दा कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश हैं

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर अपराधी है। इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों मे मामले पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धनंजय यादव निवासी महुली थाना कासिमाबाद, मनीष गौंड़ निवासी देवली थाना कासिमाबाद, दीपक बिन्द निवासी सकरा कोतवाली गाजीपुर, मयंक दूबे उफं गोलू ग्राम मुड़वल थाना नंन्दगंज का रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना में प्रयुक्त बोलेरो को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों को लूट सहित 25आर्म्स एक्ट सहित वांछित धाराओं मे कोर्ट में पेशकर कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे कांस्टेबल आकाश सिंह, राजेश भरतिया, अम्बुज मित्रा,अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।

'