Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम प्रधान ने कटवा दिए सैकड़ों हरे पेड़, वन विभाग ने की कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दबंग किस्म के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा हरे पेड़ों की कटाई कराई जा रही थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके बाद वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग द्वारा आरोपी ग्राम प्रधान के ऊपर लगभग 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी की गई है।

बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा था। उसी दिन गाजीपुर के सैदपुर तहसील के विक्रमपुर गांव में दबंग ग्राम प्रधान पति द्वारा सैकड़ों हरे पेड़ काटने का काम किया गया। जिसकी शिकायत गांव के ही डब्बू सिंह द्वारा वन विभाग को की गई।

जमीन पर लगाए गए सैकड़ों हरे पेड़ कटवा दिया

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण के नाम पर ग्राम सभा की जमीन पर लगाए गए सैकड़ों हरे पेड़ अपनी दबंगई के दम पर काटवा दिए गए। हरे पेड़ काटने के दौरान शिकायत करने वाले से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

ग्राम प्रधान को नोटिस जारी हुई है

डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई। ग्राम प्रधान को नोटिस जारी हुई है औऱ धारा 4/10 व धारा 3/28 के तहत कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। निर्धारित समय में यदि जुर्माना राशि अदा नहीं करते हैं तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान पति के द्वारा जो हरे पेड़ कटवाए गए थे। उसकी बरामदगी भी नहीं हो पाई जिसके चलते ग्राम प्रधान पति पर जुर्माना लगाया गया है।

'