Today Breaking News

मुहम्मदाबाद के पंकज बने इंस्पेक्टर, पलियां गांव से निकलकर पहले बने सिपाही - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हौसले बुलंद हों तो मंजिल हासिल करने की कठिनाइयों को भी दर किनार कर इंसान उसे हासिल कर लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भांवरकोल ब्लॉक के पलियां बुजुर्ग गांव के रहने वाले पंकज कुमार राय ने।

पंकज ने पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर नौकरी जॉइन कर विभागीय प्रमोशन की परीक्षाओं को पास करते हुए इंस्पेक्टर बने हैं। पंकज फिलहाल लखनऊ कमिश्नरेट में पोस्टेड हैं।

कक्षा पांच तक पलिया में पढ़े

पंकज ने शुरुआती क्लास 5 तक कि पढ़ाई पलियां में ही किया। उसके बाद वह अपने चाचा के साथ वाराणसी चले गए जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई की। इंटर पास करने के बाद 1995 में पंकज का सेलेक्शन यूपी पुलिस में हो गया। सेवा में रहते हुए पंकज ने अपनी पढ़ाई बंद नहीं की। नियमित ड्यूटी करने के साथ पंकज ने स्नातक की परीक्षा पास की।

सेना में कार्यरत भाईयों से मिली प्रेरणा

पंकज के पिता किसान थे। लेकिन उनके दो भाई सेना में कार्यरत थे। इन भाइयों से उन्हें डिफेंस/पुलिस सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली। फिलहाल उनकी तैनाती लखनऊ कमिश्नरेट में है। पंकज की इस उपलब्धि को लेकर उनके पैतृक गांव पलियां बुजुर्ग में ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। गांव के लोग पंकज के सिपाही से इन्स्पेक्टर तक के सफर को युवाओं के नजीर के तौर पर सुना रहे हैं।

'