किसान के बेटे वीपेंद्र सिंह बने UPCATET में टापर, पढ़िए उनकी सफलता की कहानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज में रहने वाले किसान के बेटे वीपेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) में सफलता का झंडा गाड़ा है। उन्होंने परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए हुई यूपीकैटेट में प्रदेश में पहली रैंक हासिल कर प्रयागराज का नाम रोशन किया। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
उनका सपना है कृषि वैज्ञानिक बनने का
झूंसी के बजहा छिवैया निवासी किसान दिलीप सिंह के बेटे वीपेंद्र सिंह आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या में बैचलर आफ फिशरीज साइंस के छात्र हैं। मास्टर आफ फिशरीज साइंस में प्रवेश के लिए यूपीकैटेट में उन्होंने प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। वीपेंद्र का कहना है कि उनका कृषि से काफी लगाव है।
ऐसे में 12वीं के बाद बैचलर आफ फिशरीज साइंस में प्रवेश लिया। वे पसंदीदा संस्थान का चयन करेंगे। उनका सपना बड़ा कृषि वैज्ञानिक बनने का है। इसके लिए वे कठिन परिश्रम कर रहे हैं। उनकी सफलता से परिवार के लोग बेहद खुश हैं। किसान के बेटे की इस कामयाबी पर रिश्तेदार ही नहीं गांव और आसपास के लोग भी बेहद प्रसन्न हैं।