टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आकर किसान की मौत, परिवार में कोहराम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के थाना क्षेत्र मरदह के रायपुर बाघपुर मठिया गांव में टूटकर गिरे विद्युत तार की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने उसे खींचकर निकाला ओर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की माने तेज हवा के दौरान सुबह टूटकर गिरे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी सूना के बावजूद भी उसमें आपूर्ति नहीं रोकी गई।
सोमवार को मरदह के थाना क्षेत्र रायपुर बाघपुर मठिया निवासी निवासी किसान बृजभान यादव (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विभूति यादव अपने खेत की ओर से जा रहा है। रविवार रात को किसी समय खेत के ऊपर से गुजरी मेन लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा था जो खेत में ही पड़ा था। इसमें विद्युत करंट भी प्रवाहित हो रहा था लेकिन बृजभान यादव को यह नहीं पता था।
खेत से गुजरते हुए बृजभान टूटकर गिरे मेन लाइन के तार की चपेट में आ गया। करंट में चिपककर तड़पने लगा लेकिन आसपास किसी के नहीं होने से उसे बचाया भी नहीं जा सका। कुछ दूरी पर खेत में मौजूद किसान ने बृजभान का अचानक गिरना देखा तो अचंभित हो गया। दौड़कर आा तो तार से चिपका पाया, इसके बाद डंडे की मदद से तार अलक किया और फोन करके आपूर्ति काटने की बात कही। बृजभान को खेत से बाहर खींचकर ग्रामीणों ने उपचार के लिए मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बृजभान के चचेरे भाई संजय यादव की तहरीर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजभान यादव परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था, उसके पिता की मृत्यु पहले ही हो गयी थी। बृजभान की एक 6 माह की मासूम बालिका है। उसकी मां लीलावती देवी के इकलौते पुत्र की मृत्यु और पत्नी खुला देवी का पति का शव देखकर बिलखती रही। बृजभान की मृत्यु के बाद घर मे कोई पुरुष सदस्य नही बचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।