Today Breaking News

15 घरों में चोरी होते मिली बिजली, विद्युत विभाग की टीम ने दर्ज कराया मुकदमा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 15 लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए। टीम ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, 10 बडे़ बकाएदारों का कनेक्शन काटा, 8 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया। साथ ही एक लाख 75 हजार की वसूली की। इसके अलावा 15 नये मीटर लगाए और 12 नए कनेक्शन दिए।

बिजली चेकिंग अभियान रेवतीपुर, नागदीलपुर और उतरौली में चला। उपखंड अधिकारी विजय यादव ने लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की। कहा, "बिजली की खपत आवश्यकता अनुसार कर देश हित में बिजली बचाने में सहयोग करें।" चेतावनी दी कि बिजली चोरी पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

ओटीएस योजना के बारे में दी जानकारी

इस क्रम में टीम ने लगे मीटरों की भी चेकिंग भी की। इस दौरान टीम ने उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ी कि शिकायत को भी दूर किया। चेताया कि मीटर में छेड़छाड़ किसी भी सूरत में न करें। साथ ही टीम ने ओटीएस योजना के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के तहत बकाया बिल के ब्याज में पूर्ण रूप से छूट दिया जा रहा है

21 हजार उपभोक्ताओं पर 73 करोड़ का बकाया

उपखंड अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 16 उपकेंद्र और 49 फीडर हैं। जहां कुल 83 हजार 76 उपभोक्ता हैं। इनमें से 20 तहसील क्षेत्र के उपकेंद्र हैं। इन उपकेन्द्रों को प्रतिमाह 26 मिलियन यूनिट यानी (दो करोड़ 60 लाख यूनिट) बिजली की आपूर्ति की जाती है। 21 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर विभाग का 73 करोड़ का भारी भरकम राजस्व बकाया है। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस जेई पंकज, जेई हर्षित राय, मुन्ना, प्रमोद, मजनू , कृष्णा, चंद्रभूषण आदि उपस्थित रहे।

'