करंट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानिया क्षेत्र के ग्राम बेटावर में सोमवार की शाम करीब साढे चार बजे धान की रोपाई करते समय खेत के बगल में बिजली के खम्भे में लगे तार की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
मृतक के भाई रामानंद ने बताया कि उनके भाई रमेश गुप्ता 55 खेत में धान कि रोपाई के साथ ही खरपतवार की सफाई में लगे थे। इसी दौरान वह बगल से गुजरे बिजली के खम्भे से होकर गुजरे तार की चपेट में आ गए ,जिसके चलते वह मौके पर अचेत होकर गिर पडे।
इलाज से पहले तोड़ा दम
मृतक के भाई ने बताया कि आननफानन में बिजली आपूर्ति को कटवाया गया। जिसके तुरंत बाद उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहाँ लेकर पहुंचे ,जहाँ से उनकी हालत गम्भीर देख बेटावर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने खेत जाने से रोका था
मतक के भाई ने बताया कि रमेश के परिवार में पत्नी मंजू ,उनके दो पुत्रों क्रमशः सुधीर और सुजीत तथा बेटी सुनीता है। जिनका रोरोकर बुरा हाल हो रहा है । मृतक की पत्नी मंजू ने रोते हुए कहा की मैने अपने पति को खेत पर जाने के लिए मना किया था। लेकि वह उसकी बातों को अनसुना कर जल्दी घर आने की बात कह निकल पडे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया की मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।