दो गो-तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन पर लदे थे गोवंश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोवंश तस्करी के अनैतिक व्यापार में लिप्त तस्करों के खिलाफ मुहिम में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा निर्देश पर गहमर कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने गोवंशों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।
गहमर कोतवाली के सेवराई चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों की निगरानी में थे। तभी मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि गोवंश तस्कर बिहार प्रान्त में तस्करी की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना समय गंवाए यूनियन बैंक के आगे ताड़ीघाट बारा मार्ग पर ग्राम कराहिया ब्रेकर के पास से एक पिकअप पर लदे गोवंशों को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पैसे की लालच में कर रहे थे तस्करी
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल उपाध्याय पुत्र कृपा शंकर उपाध्याय निवासी ग्राम साधोपुर उर्फ रामपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर एवं मनोज यादव पुत्र माधव सिंह यादव निवासी खानगी चक तलवाल थाना कोतवाली जनपद ग़ाज़ीपुर बताया। पुलिस को बताया कि रुपये के लालच में यह अवैध कारोबार करते हैं।
बिहार प्रांत में गोवंश की अच्छी कीमत मिल जाती है। प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया कि दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए गोवंशों के साथ पिकअप वाहन बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध 207 एमवी एक्ट एवं गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/8/5बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में मौजूद रहे ये लोग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सेवराई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल पटेल, कांस्टेबल नीरज राय, संजय कुमार, दुष्यंत कुमार, राजेश सरोज आदि शामिल रहे।