दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव खत्म होने से यात्रियों को परेशानी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संकट के बादल छंटने के बाद भी रेलवे ने निरस्त ठहराव को दोबारा बहाल नहीं किया। ठहराव की सुविधा न होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को ब्रेक जर्नी का सहारा लेकर यात्रा करनी पड़ रही है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चलकर गोरखपुर 8201 तथा 8202 (नौतनवा ) सप्ताह में चार संचालित होती है। तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यात्रियों की मांग पर दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज दिलवाया था। कोरोना काल से पूर्व इस ट्रेन का ठहराव स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जारी था। लक्ष्य के सापेक्ष टिकट अधिक भी बिक रहा था।
लेकिन कोरोना काल के बाद संचालन शुरू होने पर स्थानीय स्टेशन पर इसका ठहराव निरस्त कर दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के इस फैसले से स्थानीय रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को इस ट्रेन पकड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर मऊ या 75 किलोमीटर दूर वाराणसी जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को समय तथा धन की क्षति हो रही है। तीन जिले की सीमा होने के कारण आजमगढ़, मऊ के यात्री इस ट्रेन को पकड़ने के लिए आते थे।