Today Breaking News

शरारती तत्वों ने सरकारी स्कूल में की तोड़फोड़, पुलिस ने किया मुआयना - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में परिषदीय विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए लगातार बेसिक शिक्षा विभाग ऑपरेशन कायाकल्प और अन्य अभियान चला रहा है। विभाग की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों को प्राइवेट कान्वेंट स्कूल के समकक्ष बनाया जाए, लेकिन इन सबके बीच बेसिक शिक्षा विभाग को कई व्यवहारिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

नसीरपुर कलां गांव में सोमवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने परिषदीय विद्यालय के टॉयलेट में लगी टाइल्स को के साथ ही वाशरूम के दरवाजे को तोड़ दिया है। टाइलें जिस तरह से हटाई गई हैं उसकी बिनाह पर स्कूल स्टाफ का मानना है कि टाइलों को चोरी के मकसद से नहीं निकाला गया है। बल्कि इसके पीछे किसी कुछ शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है।

प्रधान प्रतिनिधि ने दी जानकारी

इस पूरे प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि इस मामले को वह गंभीरता से लेते हुए पुलिस में लिखित शिकायत करेंगे। फिलहाल उनकी मौखिक शिकायत पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।

पुलिस बोली FIR के बाद लेंगे एक्शन

इस प्रकरण में जो भी दोषी हों उन्हें कानून के दायरे में लाने की पुलिस और प्रशासन से वह अपील करेंगे। फिलहाल उनकी तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। स्कूल सार्वजनिक संपत्ति है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।

'