Today Breaking News

जिला प्रबंधक ने छह केंद्रों का किया निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सीएससी के जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने सोमवारों ब्लाकों में संचालित छह आधार केंद्रों का निरीक्षण किया। सीएससी केंद्रों पर निर्धारित से अधिक राशि लेने का आरोप लोगों की ओर से लगाया जा रहा था।

जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने बताया कि आधार केंद्रों पर निर्धारित से अधिक रूपया लेने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर ग्राम अवथहीं में स्थित केंद्र पर निर्धारित से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत सहीं मिली। जिसपर तत्काल बंद कर दिया गया है। वहीं अन्य केंद्रों पर भी थोड़ी खामियां मिली, जिसे तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। 

उन्होने बताया कि जनपद में करीब सौ केंद्र संचालित है। इन केंद्रों पर आधार संशोधन के लिए शुल्क मात्र 50 रूपया और बायोमैट्रिक संशोधन पर सौ रूपया निर्धारित किया गया है। वहीं नए कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे है। किसी भी केंद्र पर अधिक शुल्क लिया जा रहा है तो उसकी शिकायत जरूर करें। जिसपर केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।

'