Today Breaking News

गाजीपुर में 25 से 31 जुलाई तक मनेगा बिजली महोत्सव और ऊर्जा दिवस, तैयारी में जुटा प्रशासन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में बिजली महोत्सव और ऊर्जा दिवस मनाया जाएगा। इसका आयोजन 25 से 31 जुलाई के बीच होगा। कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों पर मनाया जाएगा। इसमें विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन होगा। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है।

कार्यक्रम की जानकारी जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि," गाजीपुर जिले में 2 शहीद स्थल, मुहम्मदाबाद और धामूपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें गाजीपुर जिले में पिछले 75 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही आगामी 25 वर्षों में कौन-कौन से कार्य किए जाएंगे, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।

बेहतर सेवा देने वाले होंगे सम्मानित

कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग में बेहतर सेवा देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों काे सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। इसमें जनपद की स्थानीय कला का प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

कार्यक्रम में विद्यार्थी भी करेंगे प्रतिभाग

कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। इस कार्यक्रमों में विद्यार्थियों भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को बिजली महोत्सव से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

'