Today Breaking News

गाजीपुर में पैशन पर स्प्लेंडर की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा युवक, ई- चालान से हुआ खुलासा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में गुरुवार की शाम प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंचे एक आदमी ने अपनी बहू के नाम स्प्लेंडर बाइक के नंबर पर किसी की पैशन बाइक के चालान की शिकायत की। जिसके कारण हेलमेट और वैध कागजात के बावजूद स्प्लेंडर स्वामी महिला को तीन ई चालान की नोटिस प्राप्त हुई है। जिसमें उसकी स्प्लेंडर बाइक के नंबर पर पैशन बाइक का चालान किया गया है। जिसके बाद से चालान के वसूली की नोटिस स्प्लेंडर बाइक स्वामी महिला को मिल रही है।

पीड़ित की गाड़ी का नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा युवक

शिकायत लेकर सैदपुर कोतवाली पहुंचे थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी रामरज ने बताया कि मेरे बेटे अनिल की शादी में उसके ससुर ने अपनी बेटी सुनीता के नाम से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक UP 61 A 1661 दी थी। लेकिन एक अज्ञात अपराधी हमारी बाइक का नंबर प्लेट पैशन प्रो बाइक पर लगाकर क्षेत्र में बेधड़क घूम रहा है। मामला हमारे संज्ञान में तब आया, जब हमें मोबाइल पर तीन ई-चालान की सूचना मिली। जिसमें लगी फोटो से साफ पता चला कि पैशन प्रो बाइक पर कोई हमारी बाइक का नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है। जिसके चालान की नोटिस हमें प्राप्त हो रही है।

पीड़ित महिला ने आरटीओ एसपी और कोतवाल से की शिकायत

पीड़ित ने बताया कि मैंने प्रकरण में बहू के नाम से प्रार्थना पत्र आरटीओ विभाग गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को देकर अवगत कराया। इसी क्रम में शुक्रवार को सैदपुर पुलिस को भी प्रार्थना पत्र दिया है। जिससे कि मुझे आर्थिक क्षति न झेलनी पड़े। साथ ही मेरी बाइक के नंबर का दुरुपयोग करके यदि कोई अपराध करे, तो मैं उससे खुद को सुरक्षित रख सकूं।

थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि महिला के ससुर द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। आरटीओ विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

'