Today Breaking News

गाजीपुर में सड़कों का हाल बेहाल, आने-जाने में हो रही परेशानी, अधिकारी मौन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन से वेदविहारी पोखरा तक जाने वाली सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क की बदहाली के चलते पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। कई बार शिकायत के बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी मार्ग पर भड़सर से अविसहन तक लगभग 11 किलोमीटर की सड़क 2-3 साल पहले ही बनाई गई थी। लेकिन चंद सालों में उसकी दुर्दशा निर्माण में भ्रष्टाचार की ओर साफ इशारा कर रही है।

स्थानीय का कहना है कि सड़क में बने गहरे गड्ढे निरंतर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। जिसमें दोपहिया वाहन चालक चोटिल व बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। राहगीरों के लिए सड़क भारी परेशानी का सबब बनी हुई। बरसात के दिन में सड़क में बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है। जबकि सूखी सड़क पर धूल के गुब्बार उड़ते रहते हैं।

अक्सर इसी सड़क से गुजरते हैं लोग

अरसद जमाल ने बताया कि यह रास्ता कासिमाबाद, बलिया जाने के लिए और उधर के लोगो को बनारस आजमगढ जाने के लिए बहुत आसान रास्ता है। बिहरा, सुल्तानपुर ,चौराबोझ के आसपास के ग्रामीण अक्सर इसी सड़क से गुजरते हैं। लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

अधिकारी नहीं सुन रहे समस्या

ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। बावजूद भी उनकी सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। स्थानीय लोगो ने विभागीय अधिकारियों से सड़क को जल्द बनाए जाने की मांग की है, ताकि सड़क पर राहगीरों को कोई परेशानी हो।

'