Today Breaking News

सुई के डर से दैय्या-मैय्या चिल्लाने लगा गाजीपुर पुलिस का जवान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी पुलिस का एक जवान सुई देखकर इतना डरा कि जोर-जोर से रोने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। ब्लड ग्रुप की जांच के लिए कई जवानों को उसे पकड़ना पड़ा, तब जाकर सैंपल लिया जा सका। इस पर जवान का कहना है, "कैंप में मायूसी छाई थी, इसलिए सबको हंसाने के लिये मैंने रोने का नाटक किया।"

दरअसल, गाजीपुर के सादात थाने पर तैनात हेड मुहर्रिर आफताब अहमद इन दिनों में उन्नाव में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 4 जुलाई को ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था। इस दौरान सभी जवानों का सैंपल लिया जा रहा था।

सुई देख बंद कर ली आंखें

वीडियों में 228 नंबर का बैज लगाए नजर आ रहे दीवान आफताब अहमद के पास जैसे ही हेल्थ वर्कर सिरिंज लेकर पहुंचे, तो वह उनके हाथ जोड़ने लगे। कुर्सी पर बैठे आफताब को सुई अभी लगी भी नहीं थी कि वह चिल्लाने लगे। एक हाथ से अपनी आंखें बंद की तो पुलिसकर्मियों ने उनका हाथ हटाया। इसके बाद झट से दूसरे हाथ से फिर आखें बंद कर ली।

पकड़कर निकलवाना पड़ा ब्लड

उसके बाद उन्हें दो पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। हेल्थ वर्कर ने निडिल लगाई तो दीवान जोर-जोर से बच्चों की तरह रोने लगे। दैय्या-मैय्या चिल्लाने लगे, पास खड़े सैदपुर के दीवान गुलाबधर पांडे व दूसरे दीवान ने उन्हें पकड़कर किसी तरह ब्लड निकलवाया। इस दौरान उनके साथ खड़े दूसरे पुलिसकर्मी ठहाके लगाकर हंसते नजर आए।

आफताब बोले- हंसाने के लिए ऐसा किया

वीडियो सामने आने के बाद फोन पर बात करते हुए आफताब अहमद ने बताया, "कई दिनों से ट्रेनिंग चल रही है। सभी जवान कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे कैंप में उदासी का माहौल दिख रहा था। बस जवानों को हंसाने के लिए ऐसी एक्टिंग की।"

'