50 घंटे बाद मिला गंगा में डूबे मछुआरे के शव - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव के पास बच्छलपुरघाट पर गंगा में शुक्रवार को मछली मारने के दौरान डूबे युवक का शव रविवार शाम बरामद हो गया। उसकी तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने घाट से काफी दूरी पर गंगा से मछुआरे का शव निकाला, जिसे बाहर लेकर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार एवं मोहल्ले के लोग नदी किनारे दो दिन से इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के जफरपुरा मोहल्ला का निवासी भूपेंद्र राम बच्छलपुर गंगा घाट पर मछली मारने के दौरान डूब गया था। शुक्रवार देर शाम को अंधेरा होने से उसका कुछ पता नहीं चल सका। विधायक सुहैब अंसारी मन्नू, उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी मौके पर पहुंचीं। उपजिलाधिकारी ने सुबह एनडीआरएफ बुलाकर डूबे युवक की तलाश कराने का आश्वासन दिया लेकिन फिर शनिवार को सब अधिकारी नदारद देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और बलिया मार्ग को जामकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भूपेंद्र का शव तत्काल बरामद करने का आश्वासन दिया।
एनडीआरएफ ने शनिवार को तलाश की लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद सुबह तीन नाव लेकर टीमें गंगा में उतरी और मछुआरे भूपेंद्र की तलाश शुरू कर दी। एनडीआरएफ की टीम के पांच सदस्यों ने कई किमी गंगा के किनारे खंगाले लेकिन शव उतराता नहीं मिला, इसके बाद गोताखोर गंगा के अंदर जाकर ढूढे और रविवार शाम चार बजे भूपेंद्र राम का शव बरामद हो सका।
शव देखकर परिजन गंगा किनारे आ गए और शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे। गंगा घाट पर मौजूद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भरा। राम इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में इंटर मीडिएट का छात्र था। भूपेंद्र 6 भाई एवं चार बहनों में भाइयों में पांचवें नंबर पर था। जिसकी अभी 13 जून को शादी को बरइच्छा की रस्म अदायगी हुई थी।