Today Breaking News

गाजीपुर जिले के डीएम-एसपी का फेक व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी साइबर सेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के डीएम और एसपी (Ghazipur District DM and SP) का साइबर अपराधी ने फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना डाला। मामला संज्ञान में आते ही गाजीपुर जनपद पुलिस की साइबर सेल फेक अकाउंट बनाने वाले की तलाश में जुट गई है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि हमारी फोटो लगाकर कोई साइबर अपराधी फेक व्हाट्सप्प अकाउंट (WhatsApp Account) संचालित कर रहा है, ऐसी सूचना मिली है।

गाजीपुर के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि एसपी के नाम से और जिलाधिकारी के नाम से फेक अकाउंट की जानकारी हासिल हुई है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधी की तलाश की जा रही है। पुलिस की साइबर सेल मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है। जल्द ही एफ आई आर दर्ज करते हुए फेक अकाउंट चलाने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

फेक व्हाट्सएप अकाउंट जनरेट किया

फेक एकाउंट से धोखाधड़ी करने के इरादे से कई लोगों को मैसेज भी किए। साइबर अपराधी ने एसपी और डीएम के नाम पर व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) जनरेट किया। व्हाट्सएप अकाउंट पर बाकायदा प्रोफ़ाइल पिक्चर के तौर पर आईपीएस रोहन पी बोत्रे और डीएम एमपी सिंह की फोटो भी लगाई।

अपराधी की तलाश में जुटी है पुलिस

खुद एसपी को इसका पता तब चला जब किसी पुलिसकर्मी को एसपी के नाम से मैसेज आया। पड़ताल में नंबर फेक पाया गया। हालांकि साइबर टीम अपराधी की तलाश में जुटी है और एसपी ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी को रिपोर्ट करने और संवाद नहीं करने के लिए आगाह किया है।

'