सीआरपीएफ जवान के परिजनों से मिले मंत्री अनिल राजभर, परिजनों को बंधाया ढाढस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को सीआरपीएफ जवान के घर बीबीपुर, बाजिदपुर पहुंचे। जहां जम्मू कश्मीर के स्माइलपुर में तैनात केन्द्रीय रिजर्व बल के हवलदार सुरेश राजभर के परिजनों से मिले और परिवार को ढांढस बधाया। 4 जुलाई को जीएमसी अस्पताल में बीमारी के चलते सीआरपीएफ के जवान का निधन हो गया था।
मंत्री अनिल राजभर ने सीआरपीएफ जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद उनकी मां, पत्नी रीता देवी, बेटे सौरभ और पुत्रियों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं।
उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं प्रधान काशी राजभर से जवान के नाम पर उनके गांव को जाने वाले मार्ग का नामकरण करने और गांव में पार्क व एक स्मृति द्वार के निर्माण कराने को कहा। मंत्री ने जवान सुरेश राजभर की मां को सांत्वना देते हुए कहा कि आपने ऐसे बेटे को जन्म दिया जो देश सेवा मे समर्पित हो गये।