उत्तर प्रदेश में देरी से आ रहा मॉनसून, किसानों की आय पर पड़ेगा असर- सीएम योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में 208 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें बिना किसी भेदभाव के राज्य के विकास के लिए काम कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 463.60 करोड़ रुपये की 208 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए 298.81 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं को लोगों को समर्पित किया। जबकि 164.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 27 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2017 से पहले जब उनकी सरकार बनी थी उस वक्त स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसमें आम आदमी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिला। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉनसून को लेकर कहा कि मानसून में देरी को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है और मानसून लगभग एक महीने की देरी से आ रहा था। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और आम आदमी पर भी असर पड़ सकता है। सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों को अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पौधा लगाने का अनुरोध किया।