जमानियां को मिला अग्मिशमन केंद्र, CM योगी ने वर्चुवली किया नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां को अपना अग्निशमन केंद्र मिल गया है। नवनिर्मित भवन का शुक्रवार की देर शाम को सीएम ने वर्चुअली लोकार्पण किया इस दौरान अग्नि सचेतकों को उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए कगए। सम्बोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कुल 91 हजार अग्नि सचेतकों की नियुक्त की गई है। विगत पांच वर्षों में प्रदेश में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
सीएम ने कहा कि दो वर्ष के भीतर प्रदेश की सभी तहसीलों में तथा पांच वर्ष के भीतर प्रदेश के सभी विकासखंडों में अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
मालूम हो कि बीते 2019 में इस अग्निशमन केन्द्र (भवन) की आधारशिला रखी गई थीष करीब तीन साल में बनकर तैयार हुए इस अग्निशमन केन्द्र में फायर वाहन, कर्मियों आदि तैनाती कर दी गई। इसके अस्तित्व में आने के बाद अब क्षेत्र में होने वाली अगलगी पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिल सकेगी।