Today Breaking News

पूर्वांचल में बादलों का डेरा बरकरार, बादलों की माह के अंत तक रहेगी बहार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के साथ ही उमस और धूप से इन दिनों निजात मिली हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुमानों के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह बादलों की आवाजाही का रुख रहेगा और गर्मी से लोगों को राहत मिलनी तय है। इसके पीछे बंगाल की खाड़ी से पहुंची नमी अधिक जिम्‍मेदार है। इसकी वजह से लोकल हीटिंग के बाद अब बादलों की सक्रियता का रुख बना हुआ है। तापमान में अधिकता होने की वजह से बादलों की आवाजाही भी शुरू हो जा रही है। इस माह के आखिर तक मौसम का यही रुख बने रहने की उम्‍मीद है।

गाजीपुर में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से पांच डिग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गसा जो सामान्‍य से एक डिग्री कम रहा। इस दौरान आठ मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। आर्द्रता न्‍यूनतम 90 फीसद और अधिकतम 92 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार पूर्वांचल और आसपास बादलों की सक्रियता का रुख बना हुआ है। इसकी वजह से इस पूरे सप्‍ताह मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बादलों की सक्रियता की वजह से तापमान में भी कमी आई है।

पूर्वांचल में मौसम का रुख अब दोबारा बदल चुका है। मौसम का रुख लोगों को राहत दे रहा है। दूसरी ओर गर्मियों का असर लोगों को राहत दे रहा है तो दूसरी ओर बादलों की आवाजाही कई इलाकों में बूंदाबांदी भी करा रही है। इस लिहाज से आने वाले दिनों में मौसम का रुख सामान्‍य होने के साथ ही गर्मियों का रुख बदला है और बारिश की वजह से तापमान भी सामान्‍य से पांच डिग्री तक कम हो चला है। मौसम विभाग की ओर से पूरे सप्‍ताह बादलों की आवाजाही और बारिश के संकेत हैं।

 
 '