गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों मनमानी से रोडवेज बसों का संचालन ठप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. परिवहन निगम गाजीपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों गांव को परिवहन सेवा से जोड़ने के लिए वर्षों से जिला मुख्यालय से कई रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया था। लेकिन अधिकारियों ने संचालन मे मनमानी रवैये से बसों को पिछले तीन दिनों से संचालन रोक दिया गया है। जिससे 50 से अधिक गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन की दुश्वारियां से रूबरू होना पड़ा है।
बताया गया इन बसों का लोडर बहुत कम हैजिला मुख्यालय पिछले तीन दशक से गाजीपुर मुख्यालय से शेरपुर एवं करईल इलाके के बीरभानपुर के एवं वीरपुर से रोडवेज की बसें संचालित की जाती थी। इससे यात्रियों को जिला मुख्यालय सहित वाराणसी जाने आने की काफी सुविधा होती थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से गाजीपुर परिवहन अधिकारी द्वारा यह कहकर संचालन रोक दिया गया है कि इन बसों का लोड फैक्टर बहुत खराब है। हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो खराब लोड फैक्टर की बसें नियमित रूप से चलाई जा रही है। जबकि रोडवेज को फायदा पहुंचाने वाली बसों का रूट डायवर्ट कराया जाना आम लोगों की समझ से परे है।
बस सेवा प्रतिदिन 250 किलोमीटर चलाई जाती है
रोडवेज के सूत्रों एवं पिछले तीन माह के विभागीय आंकड़े की मानें तो गा़मीण क्षेत्र की बसों में गाजीपुर-वाराणसी-बीरभानपुर की बस सेवा प्रतिदिन 250 किलोमीटर चलाई जाती है। जिसका लोड फैक्टर 65% है। इसी तरह गाजीपुर-बीरपुर-वाराणसी सेवा की बस 242 किलोमीटर एवं लोड फैक्टर 63% है। जबकि गाजीपुर-वाराणसी-शेरपुर बस को प्रतिदिन 232 किलोमीटर चलाई जाती है। जिसका लोड फैक्टर 70% है। इसी तरह गाजीपुर भरौली एवं बलिया तक संचालित बसों का लोड फैक्टर 69% है। जो रोडवेज को काफी लाभ दे रही है। जबकि जिले के अन्य रूटों गाजीपुर-वाराणसी-मरदह एवं गाजीपुर-वाराणसी, मटवां दरबार की बसों का लोड फैक्टर 50%ही हैं। बावजूद इसके संचालन में अनियमितता के कारण इन बसों के संचालन ठप कर दिया गया।
एआरएम बीके पांडेय बताया दो से तीन दिनों में पुनः शुरू होगा
इस समस्या के सम्बन्ध में रोडवेज के एआरएम बीके पांडेय ने सम्पर्क किए जाने पर इन रूटों की बंन्द पडी़ बसों के बारे में बताया कि कई बसों का लोड फैक्टर खराब होने से इन बसों के परिचालन बढाने से परिचारक पिछले तीन दिनों से डियुटी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के भीतर ही इन बसों को पुनः संचालित करा दिया जाएगा।