गाजीपुर में सांसद अफजाल अंसारी की 14 करोड़ 90 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की संपत्तियों पर रविवार को पहली बार कुर्की की कार्रवाई हुई।
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पर भांवरकोल थाने में 2007 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में डीएम कोर्ट ने संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया। इसके बाद एसपी रोहन पी. बोत्रे ने कई थानों की फोर्स के साथ जाकर कुर्की की कार्रवाई की।
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अफजाल अंसारी की माचा नसीरपुर, धनेठा, नरसिंहपुर और खरडीहा में संपत्तियों की कुर्की की जा रही है। इन संपत्तियों को अफजाल अंसारी ने स्थानीय लोगों से 2005-08 के बीच खरीदा था, इसमें से कुछ भूखंड पर उनकी पुत्रियों का नाम भी दर्ज है। प्रशासन की ओर से कुर्की के दौरान इसकी कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपये आंकी गई। अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना व दान अभिलेख तैयार कराकर पुत्रियों को दान कर देने का मामला भी सामने आया है।