Today Breaking News

बीएसए ने तीन प्रधानाध्यापक सहित 12 शिक्षकों का रोका वेतन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के शत प्रतिशत उपस्थिती सहित शिक्षा सुधार को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को बीएसए हेमंत राव ने बीईओ सहित जिला समन्यवयकों की टीम बनाकर 104 विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें 409 अध्यापक, शिक्षामित्र सहित अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें 398 उपस्थित मिले। वहीं निरीक्षण के दौरान तीन प्रधानाध्यापक, तीन सहायक अध्यापक सहित छह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ वेतन रोकने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुरा पहुंचे। विद्यालय में 75 छात्रों के सापेक्ष 30 उपस्थित मिले। वहीं शिक्षामित्र फरहत खातून अनुपस्थित मिली। वहीं छात्रों की कम अनुपस्थिती पर प्रधानाध्यापक आशुतोष गिरि व शिक्षामित्र का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नवापुरा में नामांकन 90 के सापेक्ष 53 बच्चों की उपस्थिती मिलने पर प्रधानाध्यापक तौफिया हसन व सहायक अध्यापक सबिहा खानम तथा श्याम बिहारी फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिती के लिए निर्देशित किया। कम्पोजिट विद्यालय गोसलपुर में निरीक्षण में गोसलपुर में क्यूआर कोड के द्वारा दीक्षा एप आनलाईन पढ़ाई का संचालन किया जा रहा था, जिसपर शिक्षकों की कार्य की प्रशंसा की। 

कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर में बच्चों की उपस्थिति अच्छी रही, लेकिन रसोई घर एवं प्रधानाध्यापक कक्ष में साफ-सफाई नही होने तथा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित नही किये जाने के कारण प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। कम्पोजिट विद्यालय पिहुली में स्थिति संतोषजनक मिलने शिक्षा में सुधार के निर्देश दिया। 

प्राथमिक विद्यालय सैयद खानपुर में प्रधानाध्यापक दिनेश राम अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय ढोडहा रामपुर में दो शिक्षामित्र पार्वती सिंह वअनीता पाल अनुपस्थित रहीं। प्रा.वि. रामपुर में शिक्षामित्र अंजू सिंह अनुपस्थित रहीं, प्रा.वि. गौर तियरा में शिक्षामित्र अर्चना श्रीवास्तव अनुपस्थित रहीं, प्रा.वि. अतौली में शिक्षामित्र शिला सिंह व सुनीता सिंह अनुपस्थित मिली। कम्पोजिट विद्यालय बेनीपुर में प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। 

प्रा.वि. नसीरपुर गन्धपा में एक सहायक अध्यापक संतोष अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय माटा में प्रभारी प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रसाद हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब। वहीं पठनपाठन की भी व्यवस्था सहीं नहीं मिली। एमडीएम रजिस्टर में दिनांक 15 से 20 जुलाई तक रजिस्टर परअंकित नही की गयी है, इस शिथिलता के कारण प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक सहित अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देशित किया गया है। तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा गया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों का निरीक्षण करें। विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिती अनिवार्य है।

उपस्थिती कम देख एडी बेसिक ने जताई नराजगी

महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर बुधवार को मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अवध किशोर सिंह ने देवकली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बासूपुर का निरीक्षण किया, इस दौरान छात्रों की कम उपस्थिती मिलने पर नराजगी जताते हुए शत प्रतिशत उपस्थिती को लेकर निर्देश दिया। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय बरहपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान निपुण भारत मिशन के तहत कोई भी क्रियान्वयन नहीं किए जाने पर चेतावनी देते हुए कार्य तत्तकाल पूरा करने का निर्देश दिया। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सुधार सहित शासन की ओर से छात्रों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

'