Today Breaking News

गाजीपुर जिले के यूट्युबर बृजभूषण दुबे को फिर मिली धमकी, मैसेज में लिखा- '10 जुलाई को मार दूंगा तुझे'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक बार फिर गाजीपुर के युट्युबर ब्रजभूषण दूबे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने कमेंट करते हुए लिखा कि आ रहा हूं गाजीपुर, 10 जुलाई को मार दूंगा तुझे। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद ब्रजभूषण ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

brijbhushan dubey ghazipur

इससे पहले उदयपुर की घटना पर ब्रजभूषण दूबे को यूट्यूब चैनल ब्रजभूषण मार्कण्डेय पर कमेंट कर "इंशाअल्लाह तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे" की धमकी दी थी। इसके बाद 7 जुलाई को दिन में ब्रजभूषण दूबे के यूट्यूब चैनल ब्रजभूषण मार्कण्डेय पर पूर्व जिलाधिकारी के.एम. पांडे के साक्षात्कार का एक वीडियो डाला गया। जिस पर लगभग 5 बजे गोविंद क्रिएशन नामक आईडी से तीन कमेंट आए।

मैसेज मिलने के बाद एसपी की शिकायत

मैसेज आने के बाद ब्रजभूषण दूबे ने एसपी को सूचित किया। एसपी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष शादियाबाद को आदेशित किया। फिर 7 जुलाई की रात 10:10 पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 506 एवं 507 के तहत जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया।



सिर कलम करने की दी धमकी

बताते चलें कि 30 जून को दोपहर लगभग 1:30 बजे साकिब अहमद नामक किसी व्यक्ति ने उदयपुर की घटना को उठाए जाने पर ब्रजभूषण दूबे का सिर कलम करने की धमकी दी थी। जिस पर ब्रजभूषण दूबे द्वारा ट्वीट किए जाने के क्रम में यूट्यूब इंडिया और गूगल से आरोपी के बारे में समस्त सूचनाएं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के स्तर से मांगी गई है।

आरोपी को बेनकाब करने का संघर्ष जारी

ब्रजभूषण दुबे ने कहा कि इस मामले को लेकर हम चुप नहीं बैठेंगे। धमकी देने वालों से लेकर उनके पीछे जिन लोगों का हाथ है। उन्हें भी बेनकाब करने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आईटी एक्ट के कमजोर होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और एक व्यक्ति दर्जनों और सैकड़ों आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध कर रहा है।

'