गाजीपुर में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज अभियान शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में 18 प्लस के युवाओं को बूस्टर डोज लगाने का आगाज जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर शुरू हो गया है। केंद्रों पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ सुबह 10 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गयी है।
शासन के निर्देश पर 18 प्लस से 59 वर्ष तक के लोगों को बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाने का अभियान शुरू हो गया है। केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेज दी गयी है। अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है।
गाजीपुर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज के लिए 375 रूपया निर्धारित की गयी थी। लेकिन शासन की ओर से 30 सितंबर तक इसे नि:शुल्क कर दिया गया है। सभी सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीन लगायी जा रही है।