गाजीपुर में बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला, विभाग में मची हलचल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए पांच खंड शिक्षाधिकारियों समेत 8 खंड शिक्षा अधिकारियों की नई तैनाती कर उनका ब्लॉक आवंटित कर दिया गया। वहीं, बीएसए हेमन्त राव ने सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी तैनाती वाली जगह का कार्यभार ग्रहण करने की सख्त हिदायत दी है। आदेश का अनुपालन न करने पर होगी कार्रवाई।
जिले के कुल 16 ब्लॉक में से आधे यानी 8 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए हेमन्त राव के आदेश पर गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए अविनाश कुमार को सदर व नगर क्षेत्र सहित मुख्यालय, वंशीधर पांडेय को मनिहारी, दीनानाथ साहनी को मोहम्मदाबाद, राजीव कुमार यादव को मरदह और मनीष कुमार पांडेय को सादात ब्लाक आवंटित किया गया है।
स्थानांतरण होने के बाद रिक्त चल रहे थे पद
जबकि जनपद में ही तैनात उदयचंद राय को मनिहारी से देवकली, सुनिल कुमार को मोहम्मदाबाद से बाराचवर एवं आलोक कुमार को सदर/नगर क्षेत्र से सैदपुर ब्लाक आवंटित किया गया है। मालूम हो कि बीते दिनों कई खंड शिक्षा अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने के बाद कई ब्लॉक रिक्त चल रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशासनिक स्थानांतरण आदेश जारी करते ही विभाग में हड़कंप मच गई है।