Today Breaking News

माफिया मुख्तार के सहयोगी सहित नौ की खुली हिस्ट्रीशीट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी शाहजमां उर्फ नैय्यर के भाई अशरफ जमा खां सहित नौ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इस अभियान के तहत अशरफ जमा खां अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरदह पर सात मुकदमें पंजीकृत है। पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त द्वारा भाइयो व परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कई गंभीर-अपराध मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, यह एक शातिर किस्म का अपराधी बन चुका है जिसके आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करे लिए इसकी निरन्तर निगरानी की आवश्यकता है। आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

इन आठ अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अभियुक्त सुशील पांडेय उर्फ गोलू पांडेय मुबारकपुर जिस पर लूट हत्या सहित 17 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त द्वारा चोरी, लूट व हत्या की घटना कारित की गयी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है। चन्दन राय पुत्र गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय निवासी अमौड़ा, थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (हत्या) विरूद्ध थाना गम्भीरपुर पर कुल आठ मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के पिता गुरू प्रसाद राय उर्फ बेचू राय एक आपराधिक एवं हत्यारा किस्म का व्यक्ति था। 

अभियुक्त को हत्या के मुकदमें में आजीवन कारावास की सजा हुयी है। पूर्व में अभियुक्त के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त संत विजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी आराजी अमानी थाना महराजगंज आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना महराजगंज पर कुल पांच मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा स्वयं की पत्नी अंतिमा की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाता है।

परिजनों के साथ मिलकर देते हैं आपराधिक घटनाओं को अंजाम

ब्रहमानंद यादव उर्फ नंगा यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ठुठवा मुस्ताफाबाद थाना मेंहनगर आजमगढ़ (लूट) के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल पांच मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट, झगड़ा व लूट जैसी घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त चन्दन यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर कुल चार मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट, गाली गलौज व हत्या जैसी घटना को अंजाम देता है। 

अभियुक्त आमिर पुत्र फसी मोहम्मद निवासी शाहपुर नेवादा, थाना- जीयनपुर आजमगढ़ (हत्या) के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल चार मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर मारपीट व हत्या जैसे संगीन अपराध करता है। अभियुक्त रतिलाल पुत्र सतिराम राजभर निवासी इसहाकपुर, थाना- बरदह आजमगढ़ (आपराधिक) के विरूद्ध थाना बरदह पर कुल तीन मुकदमें पंजीकृत है। 

अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा अपने भाईयो के साथ मिलकर मारपीट व बलवा जैसी घटना को अंजाम देता है। अभियुक्त बृजेश पुत्र सुक्कू निवासी हरैया थाना जीयनपुर आजमगढ़ (दुराचार) के विरूद्ध थाना जीयनपुर पंजीकृत मुकदमें धारा 376/307/506 जिसमें विवेचना के दौरान धारा 324/34 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त द्वारा 20 वर्षीय एक लड़की के साथ चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया गया और लड़की के उलाहना लेकर जाने पर वादिनी के पिता व चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गयी।

'