डिप्टी एसपी से बोलीं बुआ-भतीजी, साहब प्रेमियों से शादी करा दीजिए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, हरदोई. पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद उस समय सकते में आ गए, जब उनके कार्यालय में दो युवतियां दो युवकों को लेकर पहुंची। युवतियां रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं। सीओ से बोलीं कि हम दोनों बालिग हैं और ये हमारे प्रेमी हैं। साहब, इनसे शादी करा दीजिए। पाली क्षेत्र के एक गांव युवती बीए की छात्रा है, जबकि उसकी बुआ जेएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मेडवाइफरी) कर रही है।
लगभग दो वर्ष से बुआ को चाचा और भतीजी को भतीजी से प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। फोन पर बात होते-होते शादी तक मामला पहुंच गया। बीए में पढ़ रही युवती की मझिला क्षेत्र के युवक से एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। इसके बाद से दोनों में प्यार हो गया। युवक अपने चाचा के साथ प्रेमिका से मिलने आता था, जबकि युवती अपनी बुआ के साथ पढऩे जाती थी। इस दौरान बुआ का भी युवक के चाचा से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी पर परिवारवालों ने विरोध किया। गुरुवार को बुआ-भतीजी घर से स्कूल के लिए निकलीं और वहां न जाकर प्रेमियों के साथ शाहाबाद सीओ के पास पहुंच गईं। दोनों प्रेमी से शादी की जिद करने लगीं।
सीओ हेमंत उपाध्याय ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवतियां नहीं मानी। सीओ ने दोनों को पुलिस कर्मियों के साथ पाली थाना भेज दिया। थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल ने युवतियों के परिवार को बुलाया, लेकिन युवतियां परिवार के साथ जाने को तैयार नहीं हुईं। पुलिस ने आयु का प्रमाणपत्र मांगा, जिसमें दोनों बालिग थीं। प्रेमियों के परिवार वाले शादी को तैयार हो गए और बुआ-भतीजी अपने प्रेमियों के साथ चली गईं।