Today Breaking News

मौका पाते ही बरखा को भड़काएगी राखी दवे, रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा में इस हफ्ते किंजल की गोदभराई वाला ट्रैक चल रहा है। नए एपिसोड में किंजल की गोदभराई की रस्म शुरू होगी। इससे पहले बा और राखी दवे सभी के सामने खूब तमाशा करेंगी। किंजल की गोदभराई के लिए शाह हाउस आई राखी दवे और बा के बीच जबरदस्त कोल्ड वार चल रही है। 

आज के एपिसोड में तो दोनों सारी हदें ही पार कर देंगी। इसके बाद अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह राखी के साथ-साथ बा को भी खूब सुनाएगी। अनुपमा का गुस्सा देखते ही बा और राखी दवे सभी से माफी मांगेगे और किंजल के कहने पर अपना गुस्सा भी थूक देंगे। इसी के साथ अनुपमा में आज रात और भी कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। 

इमोशनल होगी राखी दवे 

वनराज और काव्या इस वक्त शाह हाउस में नहीं हैं और वह चाहकर भी किंजल की गोदभराई में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में अनुज और अनुपमा दोनों की तरफ से किंजल और उसके होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद अनुपमा और अनुज अपने ही अंदाज में आशीर्वाद देंगे। इस दौरान अनुपमा इमोशनल होकर किंजल के लिए कुछ बातें कहेगी। अनुपमा की बातों को सुनकर सख्त दिल वाली राखी दवे के भी आंसू निकल पड़ेंगे। 

बरखा से दोस्ती करेगी राखी दवे 

एक-एक करके सभी लोग किंजल और उसके होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देंगे। इसी बीच बरखा फोन पर बात करने के लिए बाकी लोगों से थोड़ा अलग हो जाएगी। राखी दवे समझ जाएगी कि यही सही मौका है बरखा से दोस्ती करने का और उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काने का। राखी दवे उसके पीछे-पीछे जाएगी और उसे जूस का ग्लास ऑफर करेगी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को देखकर खूब मुस्कुराएंगी।

अनुपमा प्रीकेप

अनुपमा के नए एपिसोड के बाद आप के धांसू सा प्रीकेप भी देखेंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि राखी दवे अकेले में बरखा को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी। वह उससे कहेगी कि अनुपमा की नजर सिर्फ कपाड़िया प्रॉपर्टी पर नहीं बल्कि शाह हाउस के साथ-साथ डांस एकेडमी पर भी है। अनुपमा दोनों की बातें सुन लेगी और फिर वह राखी दवे को करारा जवाब देगी। 

'