Today Breaking News

छोटी अनु की वजह से आई अनुपमा और किंजल के बीच दरार, मां को ही मार दिया ताना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है उसमें आप देख रहे हैं कि अनुज और अनुपमा की लाइफ में खुशियां आई हैं। दोनों छोटी अनु के पैरेंट्स बन गए हैं और उन्होंने कपाड़िया परिवार में सभी को छोटी अनु को इंट्रोड्यूस करवाया। कपाड़िया परिवार में बरखा, अधिक और अंकुश तो छोटी अनु के आने से खुश नहीं हुए। वहीं बरखा ने तो इसका विरोध भी किया। लेकिन अनुज ने कन्फर्म कर दिया कि वह अपनी बेटी को हर खुशी देंगे और उनके लिए अब अनुपमा और छोटी अनु ही सब कुछ है। वहीं अधिक ने पाखी को छोटी अनु के बारे में बता दिया जिसके बाद पाखी ने इस बारे में पूरे परिवार को बता दिया। वनराज, बा, पाखी और तोषी ने अनुपमा और अनुज के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की।

किंजल होगी नाराज

अब आपको आने वाले एपिसोड में और भी बड़ा बवाल दिखने वाला है। अब तक हमेशा अनुपमा को सपोर्ट करने वाली किंजल आने वाले एपिसोड में अपनी मां से नाराज दिखेंगी। दरअसल, किंजल को लगेगा कि इस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है और ऐसे में अनुपमा को बच्चे को गोद नहीं लेना चाहिए था। किंजल भी अनुपमा को बाकी परिवार वालों की तरह ताने मारेंगी।

अनुपमा को बाकी लोगों से तो यही उम्मीद थी, लेकिन किंजल के ऐसे बर्ताव से अनुपमा को बुरा लगेगा। वह कहेंगी कि वह पूरी कोशिश करेंगी कि दोनों जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगी। अब क्या छोटी अनु की वजह से अनुपमा और किंजल के बीच दरार आ जाएगी, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

बा-वनराज को शक

अब तक हमने देखा कि बापुजी तो छोटी अनु के आने से खुश होते हैं। लेकिन वनराज और लीला सोचते हैं कि अनुज ने ये सब इसलिए किया ताकी वह अनुपमा और वनराज के बच्चों को अपनी कमाई से कुछ ना दें।

'