पाखी को कपाड़िया हाउस लाएगा अधिक, बेटी को बरखा के कपड़े पहने देख अब हंगामा करेगी अनुपमा!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो इन दिनों शो काफी इंट्रेस्टिंग हुआ पड़ा है। शो में अनुपमा और अनुज की शादी के बाद बतौर पैरेंट बनने की जर्नी को दिखा रहे हैं। अनुपमा और अनुज ने कुछ दिनों पहले बेटी को गोद लिया है और दोनों छोटी अनुपमा के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
हालांकि अनुपमा को नहीं पता कि उसकी खुशियों में अधिक अड़चन लाने के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहा है। अधिक वहीं अनुपमा को सबक सिखाने के लिए पाखी के साथ नई चाल चलेगा। वह पाखी को कपाड़िया हाउस लेकर जाने को कहेगा। वह कहेगा कि बरखा उसे पसंद करती हैं और उसे वहां बहुत प्यार मिलेगा।
पाखी, कपाड़िया हाउस जाने के लिए राजी हो जाएगी। पाखी का घर में स्वागत किया जाएगा और बरखा उसे बहुत प्यार करेगी। वह उसे अपने कपड़े देगी और एक महंगा बैग भी।
अनुपमा लौटेगी घर
पाखी अपनी खुशी एंजॉय कर रही होगी कि तभी अनुपमा घर आ जाएगी। वह पाखी को बरखा के कपड़ों में देखकर गुस्से में आ जाएगी। वहीं बरखा, अनुपमा को देखकर घबरा जाएगी कि अब वह क्या करेगी ये सब देखकर। तो आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। अनुपमा, बरखा और पाखी के साथ क्या करेगी ये देखना दिलचस्प होगा।
पाखी से पहले से नाराज है अनुपमा
छोटी अनुपमा का एडमिशन करवाने के लिए जब अनुज और अनुपमा पाखी के स्कूल जाते हैं और इस पर पाखी विरोध करती हैं, उससे पहले ही अनुपमा काफी नाराज है तो अब अनुपमा अपनी नाराजगी और गुस्से से पाखी का क्या हाल करती है ये देखते हैं।