Today Breaking News

पाखी के साथ कुछ बड़ा करने वाला है अधिक, क्या बेटी को बचा पाएगी अनुपमा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा शो में छोटी अनु की एंट्री के बाद कपाड़िया और शाह परिवार के बीच काफी हलचल मची है। दोनों परिवार के कुछ सदस्यों को छोटी अनु के आने से खुशी नहीं हुई है। दरअसल, अनुज और अनुपमा हाल ही में छोटी अनु को लेकर आए। दोनों ने उसे गोद लिया है। कपाड़िया और शाह परिवार के कुछ सदस्य जहां दोनों की इस खुशी में खूब शुश हुए। वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सामने से छोटी अनु का विरोध किया। बरखा तो छोटी अनु के आने से सबसे ज्यादा परेशान है है क्योंकि उसे लगता है कि कहीं इससे अनुज सारी प्रॉपर्टी उसके नाम ना कर दे।

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। अब तक आने देखा कि अनुज और अनुपमा छोटी अनु के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रहे हैं। 

अब आपको अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु, अनुपमा, अनुज, जीके और सारा सभी साथ में ब्रेकफास्ट एंजॉय करते हैं। सारा, अनु को देखकर इमोशनल हो जाती है तो अनुज उसे संभालता है।

अब आपको देखने को मिलेगा कि बरखा को परेशान देखकर, अधिक उसे शांत करवाएगा और छोटी अनु को लेकर परेशान नहीं होने को कहेगा। बरखा फिर अधिक से कहेगी कि वह कोई वैम्प नहीं है कि छोटी अनु को नुकसान पहुंचाएगी। फिर अधिक, बरखा को शांत करवाएगा और कहेगा कि वह परेशान ना हो और अब वह इस बात को किसी दूसरे तरीके से हैंडल करेगा।

अधिक की इस बात से क्लीयर है कि अब वह पाखी के साथ गेम खेलेगा। पहले से ही अधिक, अनुपमा को गिराने के लिए पाखी का इस्तेमाल कर रहा था और अब वह आगे और भी घिनौनी चाल चलेगा जिससे वह पाखी का इस्तेमाल करके अनुपमा को सबक सिखाए। अब क्या अनुपमा, अधिक की चाल को नाकामयाब करेगी या फिर पाखी किसी मुसीबत में फंसेगी, ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।

'