झमाझम बारिश में डूब गई ताजनगरी, कब्रों से बाहर आ गए मुर्दे, कब्रिस्तान हुए खोखले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. ताजनगरी आगरा में रविवार की अल सुबह शुरू हुई बारिश ने साढ़े पांच घंटे में शहर की सड़कों को छलनी कर दिया। दिल्ली हाईवे से लेकर दक्षिणी बाईपास और दयालबाग से छावनी क्षेत्र तक 600 से अधिक स्थानों पर सड़क धंसने और गड्ढों से समस्या हुई। सर्विस रोड, मुख्य हाईवे जलमग्न हो गए। सुल्तानगंज पुलिया मुख्य हाईवे पर गड्ढा हो गया। इतना ही नहीं पक्की सराय इलाके में तो कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल धराशायी हो गई। नाले का पानी कब्रिस्तान में भर गया। इससे कई कब्र खोखली हो गईं। लाशें बाहर दिखाई देने लगी। बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया।
ताजगंज के पक्की सराय इलाके में बगिया कब्रिस्तान है। इसके पास से एक नाला जा रहा है। सुबह हुई तेज बारिश के बाद दौरान उफान मारने लगा। क्षेत्रीय निवासी मोहसिन के मुताबिक, पानी के तेज बहाव के चलते कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल टूट गई और नाले का पानी कब्रिस्तान के अंदर जाने लगा। देखते ही देखते ही कब्रिस्तान का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया। वहां कई फुट तक पानी भर गया। पानी कब्रों में जाने लगा और कई कब्र खोखली हो गई। हाल में ही खोदी की गई कब्रों में पानी भरने से मुर्दे बाहर दिखाई देने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस घटना से उनके बीच आक्रोश था। बाद में पंप लगाकर कब्रिस्तान से पानी निकाला गया।
500 मीटर के दायरे में पांच जगह धंसी सड़क-फुटपाथ
बारिश में छावनी का मुख्य मार्ग पांच सौ मीटर के दायरे में पांच से सात जगह से धंस गया। विद्युत खंभे गिरासू हैं। माल रोड स्थित इंदिरा गांधी चौराहा से कमिश्नर आवास जाने वाले रास्ते की हालत खस्ता हो गई है। सड़क के बीचों बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। सड़क किनारे फुटपाथ भी पांच से सात जगह धंस गया है। एक जगह स्ट्रीट लाइट के नीचे से जमीन धंस गई है। बता दें कि इस रोड से सेना के साथ स्कूली बच्चे, राहगीर और वीआईपी गुजरते हैं। बावजूद इस सड़क पर न तो छावनी परिषद की नजर पड़ रही है न ही किसी उच्चाधिकारी की।
प्राचीन पृथ्वीनाथ मंदिर में शिवलिंग ही डूबा
शाहगंज क्षेत्र में स्थित प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सुबह बारिश में जलमग्न हो गया। मंदिर में कई फुट तक पानी भर गया और गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग में भी डूब गया। इससे मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं में रोष था। महंत और उनके परिवार ने बाल्टियों से पानी निकालने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे। इसके बाद नगर निगम की टीम मशीन लेकर मंदिर परिसर में पहुंची लेकिन वह मशीन भी खराब निकली। पंप सेट से मंदिर से जलनिकासी की गई लेकिन वहां बने कुएं की सफाई का भरोसा दिलाकर टीम भी वहां खिसक कई।