युवक की करंट लगने से मौत, पंखे का प्लग लगाने के दौरान हुआ हादसा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकसड़ा गांव में पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की कब्रिस्तान में ही युवक को सुपुर्द ए खाक किया गया।
सेवराई तहसील क्षेत्र के बकसड़ा गांव निवासी हुसैन नाई का पुत्र शाहनवाज अली 24 वर्ष शुक्रवार की शाम 5 बजे पंखा चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगाने लगा। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। चीखने चिल्लाने पर आसपास के परिजनों ने लाठी से तार को मारकर उसे अलग किया और आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाई का काम करते है युवक के पिता
मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बक्सडा गांव में एक युवक की करंट लगने से हुई मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। युवक के पिता नाई का काम करते हैं। 6 भाई और एक बहन में सबसे छोटा होने के कारण शाहनवाज अली पूरे परिवार में काफी प्रिय था।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवारी जनों ने बताया कि शाहनवाज के दो भाई विदेश में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। शाहनवाज भी घर पर ही रहकर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी में सहयोग करता था।
शाहनवाज लोगों में काफी मिलनसार व हंसमुख स्वभाव का था। युवक की अचानक मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिवार जनों ने ग्रामीणों के साथ पुश्तैनी कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक कर किया।