Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर कंटीले तार में फंसकर बाइक सवार युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास बने सर्विस रोड पर हुए दुर्घटना का एक ऐसा दृश्य जो थोड़ी ही देर मे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। जहां एक 20 वर्षीय व्यक्ति अपने घर से किसी कार्य बस बाइक पर सवार होकर बाहर आता है। जैसे ही वह अपने घर से लगभग 12 किमी दूरी पर पहुंचा बाइक सवार अनियंत्रित होकर सर्विस लेन के बगल लगे कटीले तार में जाकर बुरी तरह फंस गया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर कटीले तार में फंस गई बाइक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजय राजभर पुत्र कन्तु राजभर निवासी ग्राम पेठिया, थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर रविवार की शाम 8 बजे अपने गांव पेठिया से किसी रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह अपने घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के खंडोरा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के पास पंहुचा, की सर्विस लेन के बगल लगाए गए कटीले तार में बाइक सवार विजय राजभर अपनी अनियंत्रित गति के कारण बुरी तरह से कटीले तार में फंस गया। कटीले तार में उसका शरीर उलझ जाने के कारण युवक लहूलुहान हो गया। जहां मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

काफी मशक्कत के बाद निकला शव

इस प्रकार की दुर्घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जहां राहगीरों सहित गांव पड़ोस के लोग भी दुर्घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। इस प्रकार की दुर्घटना की सूचना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक /चौकी प्रभारी मित्तूपुर शिवकुमार कुशवाहा ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से कटीले तार में बुरी तरह से फंसी शरीर को बाहर निकलवाते हुए। आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता वाहन के द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत विजय राजभर को देर रात मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। तथा पवई थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

'