Today Breaking News

वाराणसी और गाजीपुर में हाईवे पर करते थे लूटपाट, 7 लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी और गाजीपुर में हाईवे पर लूटपाट करने वाले 7 अंतरजनपदीय बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूटी गई 5 बाइक, 3 तमंचे, 3 कारतूस और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरोह के दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

तीन घटनाओं के बाद पुलिस हुई सक्रिय

वाराणसी ग्रामीण पुलिस के एसपी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून की रात सिधौना क्षेत्र में एक बाइक लूटी गई थी। 27 जून की रात बड़ागांव क्षेत्र में एक युवक की बाइक लूटी गई थी। 30 जून की रात चौबेपुर क्षेत्र में एक बाइक लूटी गई थी। रात में हाईवे और ग्रामीण सपंर्क मार्ग पर हुई इन तीनों घटनाओं से यह समझ में आया कि एक ही गैंग लूटपाट कर रहा है।

घटना के खुलासे के लिए बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, चौबेपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा, इंटेलिजेंस विंग इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला की टीम गठित की गई। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से 9 बदमाशों को चिह्नित किया गया। उनमें से 7 बदमाश हरहुआ के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। 2 बदमाशों की तलाश जारी है।

रात 8 बजे के बाद निकलते थे

एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की उम्र 18 से 20 वर्ष है। सभी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। यह सभी रोजाना रात 8 बजे के बाद घर से निकलते थे। रात गहराने पर हाईवे या ग्रामीण संपर्क मार्ग पर किसी बाइक सवार को अकेला पाते थे तो उसे असलहे से आतंकित कर बाइक, मोबाइल और पैसा लूट लेते थे। दिन में सामान्य तरीके से अपने घर पर रहते थे। यह गिरोह वाराणसी से गाजीपुर तक लूटपाट कर रहा था।

गिरफ्तार बदमाशों का विवरण

चौबेपुर थाना के सोनबरसा अनोड़ गांव का रामजग यादव उर्फ जग्गू।

चौबेपुर थाना के परनापुर गांव का सनी यादव।

चौबेपुर थाना के सोनबरसा गांव का आयुष यादव।

चौबेपुर थाना के बयासपुर गांव का अखिलेश यादव उर्फ गोलू यादव।

चौबेपुर थाना के बरियासनपुर गांव का चंदन यादव।

चौबेपुर थाना के सोनबरसा अड़ाडे गांव का विवेक कुमार यादव।

चौबेपुर थाना के भरथरा गांव का अमन सरोज।

वांछित बदमाशों का विवरण

चौबेपुर थाना के परनापुर गांव का सूरज यादव।

चौबेपुर थाना के काजीपुर खुर्द गांव का रितेश यादव।

'