Today Breaking News

गाजीपुर में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 5227 अपात्र किसानों को 4.32 करोड़ का हुआ भुगतान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में किसान सम्मान निधि में धांधली का खुलासा हुआ है। विभागीय जांच में जनपद में 5227 किसान आयकर दाता पाए गए हैं, जिन्होंने लगभग 4.32 करोड़ रुपये के अनियमित भुगतान का लाभ उठाया है। अब विभाग ने रिकवरी के लिए सभी को नोटिस जारी किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के करीब चार लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए हैं। योजना का लाभ उठाने वालों में कुछ अपात्र किसान भी थे। इसका खुलासा खातों की ई-केवाईसी कराने के बाद हुआ।

अब तक 33 लाख रुपये की रिकवरी

खाता आधार से लिंक होने की वजह से 5227 किसान चिह्नित किए गए, जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल दाखिल किए हैं। विभाग ने ऐसे अपात्र किसानों से वसूली शुरू कर दी है। सभी अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया है। अब तक 450 अपात्र किसानों से करीब 33 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है।

रुपये वापस नहीं करने पर होगी कार्रवाई

उपनिदेशक कृषि विभाग अतिंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में करीब 4.32 करोड़ अपात्र किसानों को सम्मान निधि के रूप में भुगतान किया जा चुका है। ऐसे किसानों से रिकवरी के लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि यह लोग पैसा वापस नहीं करते हैं, तो इनसे वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

'