Today Breaking News

जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट, पूर्व प्रधान सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खेत की जुताई करते समय हुए विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में पूर्व प्रधान समेत करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

4 बिस्वा जमीन के लिए चल रहा वर्षों से विवाद

घटना में घायल शराफत अली ने बताया कि गांव के बाहर पैतृक 4 बिस्वा जमीन को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा है। जिसका मामला तहसील न्यायालय में विचाराधीन है। विपक्षीगण द्वारा जबरदस्ती भूमि को कब्जे में करते हुए जोताई किया जा रहा था। मनाही करने पर बात तू तू मैं मैं से मारपीट पर आ गई।

गहमर कोतवाली क्षेत्र के लहना गांव में बुधवार की शाम पूर्व प्रधान इदरीश अली 75 वर्ष पुत्र स्व.सम्मी, शौकत अली 38 वर्ष, सराफत अली 40 वर्ष, लियाकत 45 वर्ष पुत्रगण इदरीश अली गांव के बाहर खेत में खेत की जुताई कर रहे विपक्षीगण किताबुद्दीन पुत्र हकीक, अबुलैस, हैदर पुत्र सफिउल्लाह, अल्ताफ, आबिद, वसीम सहित 7 लोगो को जुताई करने से मना किये। जिस पर दोनो पक्षो में वाद विवाद शुरू हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि विपक्षीगण अन्य साथियों को बुलाकर खेत पर मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र के लहना गांव में दो मुस्लिम पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिनमें 4 लोग घायल हो गए हैं। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

'