Today Breaking News

बगैर हेलमेट घूमने वाले 35 के काटे चालान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में कचहरी, भुतहियांताड़, विशेश्वरगंज, लंका बस स्टैंड के समीप मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने बगैर हेलमेट लगाए मार्ग से गुजरने वाले 35 बाइक सवारों के चालान काटे। 

यातायात पुलिस चौराहों पर बिना हेलमेट पहने घूमने वालों का चालान की इस कार्रवाई से बाइक सवारों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुशील मिश्रा ने बताया कि नियमों के पालन के लिए रोजाना बाइक सवारों को कार्रवाई चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद बाइक सवार युवक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सड़क पर चलने वाले सभी वाहन चालकों को सड़क के नियमों का पालन करना होगा। बगैर हेलमेट वाले करीब 35 बाइक सवार युवकों के चालान काटे गए हैं।

'