गाजीपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की दुल्लहपुर पुलिस ने 5 दिन पहले दिनदहाड़े लूट के प्रयास और गोली दागने की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के पास पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है।
18 जुलाई को दुल्लहपुर में पिकअप वाहन से मुलेठी मोड़ होते हुए गाजीपुर शहर की तरफ जा रहे थे। मुलेठी मोड़ से 200 सौ मीटर पहले बाइक सवार पहले से घात लगाए खड़े थे। पिकअप को रोककर उन्होंने चाबी निकालने का प्रयास किया गया। जिसका विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। जिससे पिकअप में बैठा व्यक्ति जख्मी हो गया।
गिरफ्तार बदमाश के पास तमंचा और कारतूस बरामद
वारदात के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बीती रात चेकिंग के दौरान वारदात में शामिल राजनाथ उर्फ राजू को मुलेठी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस 12 बोर और लूट के 4240 रुपये बरामद हुए।
थाने का हिस्ट्रीशीटर है गिरफ्तार आरोपी
लूट में शामिल मुख्य अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू निवासी नसीरपुर कुख्यात व शातिर अपराधी है। इसके अलावा वह जंगीपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दूसरा अभियुक्त अनुज पाठक उर्फ चीकू निवासी बीरपुर नाम इस घटना में आया है। दोनों अभियुक्तों पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।