Today Breaking News

मास्टर जी नहीं आएं तो टोल फ्री नंबर 18001800166 पर बताएं - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अब अपने तैनाती वाले विद्यालय से गैर हाजिर रहना काफी मुश्किल होगा। राज्य परियोजना कार्यालय ने विद्यालयों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी कर दिया है। इस नंबर पर मिलने वाली शिकायतों की जांच बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे। साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

जनपद के 2269 परिषद विद्यालयों में लगभग साढ़े तीन लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। अभिभावकों की माने तो अधिकांश शिकायतें शिक्षकों के विद्यालय में समय से न पहुंचने की होती हैं। इसके अलावा मिड डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी खूब शिकायतें आती रहती हैं। यहां तक कि अधिकारियों के निरीक्षण में भी प्राय: शिक्षक गायब मिलते हैं। ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी किया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर इस नंबर को चस्पा किया जा रहा है। जिस पर कोई भी व्यक्ति शिक्षक स्कूल आते हैं या नहीं, कब आते हैं, कब जाते हैं, मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल रहा है कि नहीं आदि की शिकायतें दर्ज करा सकता है। टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों को रिकार्ड किया जाएगा। शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

सुबह साढ़े छह बजे से शाम पांच बजे तक एक्टिव रहेगा टोल फ्री नंबर

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने सुबह 6 बजे से ही निरीक्षण कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से अधिक से अधिक स्कूलों का निरीक्षण कराएं। 

निर्देश है कि एक ही ब्लॉक में दो- दो विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाए। देखा जाए कि स्कूल समय से खुल रहा है या नहीं। निर्देश दिए गए हैं कि लगातार तीन या उससे अधिक दिनों से बिना किसी सूचना विद्यालय से गायब शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बच्चे यूनिफार्म पहन कर आ रहे हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। साथ ही डीबीटी से पिछले सत्र में भेजी गई राशि से अभिभावकों ने सामग्री खरीदी है या नहीं इसकी भी जांच कराई जाएगी।

इस व्यवस्था से न सिर्फ शिकायतों के निस्तारण में आसानी होगी बल्कि विद्यालयों से जुड़ी व्यवस्थाओं में भी काफी हद तक सुधार होगा। विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। इसके प्रचार प्रसार के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया।- हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर

'