तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 10 पेटी अंग्रेसी शराब व दो असलहा बरामद, स्कॉर्पियो सीज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडर पास पुलिया सोनाड़ी पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दो असलहा भी बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था। इसी बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास सोनाड़ी गांव के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने हाथ देकर रुकवाया। तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो में 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दो जिंदा कारतूस बरामद हुए
तलाशी लेने पर दोनों बदमाशों के पास 315 बोर का दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों की पहचान राहुल कुमार सिंह ग्राम चौर बोझ निवासी, संतोष कुमार चौधरी निवासी ग्राम मिल्की चक व अंकुर सिंह निवासी निवासी गुप्तेश्वर नगर साउथ इकौना के रूप में हुई है। तीनों बिहार राज्य के रहने वाले हैं। ये बिहार से शराब को तस्करी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है। इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।