Today Breaking News

दिलदारनगर-ताड़ीघाट की पुरानी रेल लाइन का स्लीपर बदलने का कार्य शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केे इस अहम योजना के तहत दिलदारनगर-ताड़ीघाट-गाजीपुर घाट तक के लिए तेजी से कार्य शुरू है। दानापुर मंडल के दिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर प्रथम चरण में ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) से रेल पटरियों की सफाई का कार्य दिलदारनगर से बुधवार को दोपहर बाद शुरू हुआ। 

हाजीपुर जोन के मुख्य ट्रैक अभियंता मुकेश कुमार व दानापुर मंडल की वरीय मंडल अभियंता तृतीय स्वाति राज ने मशीन से हो रहे गिट्टी की सफाई के कार्य को देखा तथा तय समय मे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।ताकि ब्रांच लाइन में दूसरे चरण में रेल पटरी व स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हो सके।

ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) से दिलदारनगर स्टेशन से सोनवल तक 14 किमी ताड़ीघाट ब्रांच लाइन रेल पटरी को उठाकर पटरी के नीचे जमी मिट्टी के साथ गंदी गिट्टी को मशीन से साफ कर पुनः गिट्टी को स्लीपर के नीचे डालकर रेल पटरी को ऊंचा किया जा रहा है। 

इसके बाद ब्रांच लाइन में लगे पुराने रेल पटरी व कंक्रीट के स्लीपर को बदल कर उसकी जगह 60 किलो की नई रेल पटरी व गिट्टी डाल कर बेहतर रेल परिचालन के लिए बना दिया जाएगा। यह कार्य 15 दिनों तक होगा। सहायक अभियंता बक्सर राजेश मीना, वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार,सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन राम,स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खां सहित सिंगल व टीआरडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

क्या है बीसीएम

ब्लॉस्ट क्लीनिंग मशीन (बीसीएम) का उपयोग प्लेन ट्रैक पर स्लीपर के नीचे गिट्टी की स्क्रीनिंग के साथ-साथ टर्न-आउट पर जल निकासी और ट्रैक के लचीलेपन को बहाल करने के लिए किया जाता है। यह प्रक्रिया गतिशीलता, सुरक्षा और यात्री आराम को बेहतर बनाने के लिए की जाती है।

'