पुलिसकर्मी की गर्भवती पत्नी क्यों पति की शिकायत लेकर पहुंची एसपी ऑफिस, जानें मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में पट्टी कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी व उसकी पत्नी के विवाद का मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया है। रविवार की रात इस मामले में महिला थाने पर पंचायत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। सोमवार सुबह पत्नी ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
बलिया निवासी पुलिसकर्मी की तैनाती पट्टी कोतवाली में है। वह अपनी पत्नी के साथ नगर के ही बाईपास पर रहता है। लगभग 10 माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। मायके से उसकी मां भी यहां आई हुई है।
रविवार को मां के साथ उसकी पत्नी जिला मुख्यालय पहुंच गई। वहां पर हंगामा हुआ तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सूचना पुलिसकर्मी को दी गई। रात में पुलिसकर्मी यहां से महिला थाने पर पहुंचा। हालांकि पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला। सोमवार सुबह पीड़िता एसपी से मिली और न्याय की गुहार लगाया। एसपी ने पुलिसकर्मी को फटकार लगाकर विवाद शांत करा दिया। आरोपी पुलिसकर्मी ने बताया कि उस लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। किसी के बहकावे में आकर पत्नी उल्टे सीधे बयान दे रही है। फिलहाल विवाद शांत हो गया है।