पंचायत भवन में रात्रि विश्राम कर रखवाली करेंगे चौकीदार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गांव के पंचायत भवनों की रखवाली अब गांव के चौकीदारों के जिम्मे रहेगी। गांव के चौकीदार अब पंचायत भवन की रखवाली के साथ वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। ग्रामीणों को पंचायत राज की सुविधा और प्रमाणपत्रों की सुगम उपलब्धता के लिए हर गांव में एक पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। जिसकी सुरक्षा और रखवाली का जिम्मा चौकीदारों को सौंपा गया है।
पंचायत भवन में ग्रामसभा की बैठक सहित आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, कुटुम्ब रजिस्टर, खसरा, खतौनी प्राप्त करने के अलावा सरकारी विभागों के बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरकारी योजनाओं की जानकारी व आवेदन के लिए ग्रामपंचायत भवन में नियुक्त पंचायत सहायक उपयोगी साबित हो रहे हैं। प्रत्येक पंचायत भवन में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे से लैस कंप्यूटर कक्ष, मीटिग हाल युक्त इस भवन में चोरी की घटनाओं से ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही है। एडीओ पंचायत सैदपुर राकेश दीक्षित ने बताया कि ग्राम सचिवालयों में हो रही चोरियों से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है। इस समस्या के निदान के लिए गांव के चौकीदारों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।