वाराणसी में वकीलों ने काम नहीं करने का लिया फैसला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वकीलों पर प्राणघातक हमला करने एवं ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई करने वाले सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को धमकी दिए जाने को लेकर बनारस बार एसोसिएशन ने गुरुवार को न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। बुधवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने वकीलों पर हो हमले एवं जज को धमकी दिए जाने की घटनाओं का निदा की। धमकी को लेकर बुधवार को वकीलों, न्यायिक कर्मियों व वादकारियों में चर्चा होती रही।
गांजा की बरामदगी में दोषी को सजा
विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) मनोज कुमार सिंह की अदालत ने लगभग 65 किलो गांजा की बरामदगी के मामले में अमरोहा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी कादिर खान को दस साल के सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न देने पर उसे एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अरविद कुमार श्रीवास्तव व सुनिल कुमार सिंह ने पक्ष रखा। अभियोजन के अनुसार रोहनियां पुलिस ने 17 मार्च 2018 को कादिर खान को गिरफ्तार किया था और उसके वाहन से लगभग 65 किलो गांजा बरामद किया था।
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मंगलवार की देर रात वाराणसी भदोही मार्ग पर स्थित इंटर कालेज के पास पिकअप व बाइक की टक्कर में घायल दिलावलपुर गांव निवासी 60 वर्षीय गोली पटेल की बुधवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बताते चलें कि गोली पटेल अपनी पत्नी भवानी देवी व नाती प्रिस के साथ दवा लेने बाइक से कपसेठी बाजार जा रहे थे कि भदोही की तरफ से रेलवे का सामान लेकर आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी थी।
अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई शिनाख्त
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के सभईपुर रेलवे लाइन पर मिले 40 वर्षीय व्यक्ति के शव की शिनाख्त बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा जयपट्टी निवासी राजकुमार के रूप हुई। स्वजन के अनुसार राजकुमार रविवार की रात्रि घर से निकला और वापस नहीं लौटा।