Today Breaking News

यूपी बोर्ड 2022 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार, अब घोषणा होने का इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। वहीं जैसे-जैसे रिजल्ट जारी होने की तिथि करीब आ रही है। परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ती जा रही है। परीक्षार्थी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं बोर्ड रिजल्ट तैयार कर चुका है। बोर्ड इसकी घोषणा जल्द कर सकता है। वैसे रिजल्ट दस जून तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

कोरोना महामारी के चलते सत्र 2021-22 में भी पठन-पाठन प्रभावित रहा। आनलाइन प्लेटफार्म पर विद्यालयों ने कोर्स पूरा करने का प्रयास किया है। वहीं संसाधन के अभाव में तमाम विद्यार्थी आनलाइन क्लास से दूर रहे। ऐसे में रिजल्ट को लेकर चिंता स्वाभाविक है।

वाराणसी जनपद में 93997 परीक्षार्थी पंजीकृत : हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च 20 अप्रैल तक हुई थी। परीक्षा में 93997 परीक्षार्थी जनपद में पंजीकृत थे। इसमेें हाईस्कूल में 46489 व इंटरमीडिएट में 47508 परीक्षार्थी शामिल हैं। कापियों का मूल्यांकन आठ मई तक हुआ था। वहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए 17 मई से 20 मई तक प्रैक्टिकल कराया गया था। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का अंक मुख्यालय भेजा जा चुका है।

परिक्षेत्र के 15 जिलों में 1362973 परीक्षार्थी पंजीकृत : इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में वाराणसी परिक्षेत्र के 15 जिलों में 1362973 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें वाराणसी सहित दस जनपदों में 1023608 परीक्षार्थी शामिल है। सबसे कम सोनभद्र में 42636 परीक्षार्थी व सबसे अधिक आजमगढ़ में 184173 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

दस जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या

जनपदपरीक्षार्थी
वाराणसी93997
जौनपुर155126
गाजीपुर149786
चंदौली59658
मीरजापुर66263
सोनभद्र42636
भदोही49880
आजमगढ़184173
मऊ81164
बलिया140925
'